उत्तरांचल टुडे इनसाइड स्टोरी: यूपी चुनाव के लिए भाजपा को ‘किराएदार ब्राह्मण’ नेता जितिन प्रसाद का मिला साथ

सियासत में उसूल है, एक हाथ से दे दूसरे हाथ से ले. यानी जरूरत के हिसाब से सौदा ‘खरा’ होना चाहिए. हमें तुम्हारी जरूरत है और तुम्हें हमारी जरूरत है तो आइए ‘हाथ’ मिला लेते हैं. राजनीति में उसूल, आदर्श, और निष्ठा सब बाद में देखा जाएगा. ‌यही है मौजूदा समय की राजनीति . आज भाजपा लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खुश है, क्योंकि पार्टी को अगले साल की शुरुआत में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए एक ‘ब्राह्मण किराएदार नेता’ मिल गया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मुलाकात के बाद भाजपा के लिए बुधवार का दिन भी सियासी तौर पर ‘फायदे’ में रहा.

बात को आगे बढ़ाने से पहले बता दें कि दिल्ली में मुलाकात के बाद उद्धव ठाकरे मुंबई रवाना होने से पहले आने वाले दिनों में भाजपा से ‘रिश्ता’ मजबूत करने के लिए बयान दे गए थे. आज राजधानी दिल्ली में भाजपा ने कांग्रेस का एक ब्राह्मण युवा नेता को अपने पाले में कर लिया . उसके बाद ‘भाजपा के केंद्रीय नेताओं ने दिल्ली से ही उत्तर प्रदेश तक जोरदार आवाज लगाकर कहा कि देखिए हमने ब्राह्मणों की नाराजगी दूर कर दी’.

हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के नेता और यूपी में ब्राह्मण चेहरा बने जितिन प्रसाद की. जितिन को आज केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिला दी. बीजेपी का दामन थामने के बाद तमाम नेताओं ने उनका ‘स्वागत’ किया. सदस्यता ग्रहण करने के बाद जितिन ने दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी भेंट की.

जितिन की नई पारी और बीजेपी में उनके आने पर यूपी के ‘सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए ट्वीट में लिखा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा के वृहद परिवार में शामिल होने पर जितिन प्रसाद जी का स्वागत है, जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी’.

दूसरी तरफ ‘अमित शाह ने जितिन से मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए उनके स्वागत में संदेश लिखा कि जितिन प्रसाद जी का भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की जनसेवा के संकल्प को और मजबूती मिलेगी’. वहीं पिछले वर्ष मार्च के महीने में होली के दिन कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जितिन के बीजेपी में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है.

बता दें कि जितिन प्रसाद को सिंधिया का काफी करीबी माना जाता है. ‘यह दोनों नेता एक समय राहुल गांधी के भी वफादार हुआ करते थे, जिसकी वजह से राहुल की युवा बिग्रेड मजबूत भी रही है’. गौरतलब है कि जितिन उन 23 नेताओं में भी शामिल थे, जिन्होंने पिछले साल कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी. जितिन यूपी कांग्रेस में बड़ी जिम्मेदारी चाहते थे, लेकिन उन्हें पार्टी में नजरअंदाज किया जा रहा था. प्रसाद भी कांग्रेस से खुश न रहने के संकेत दे रहे थेे .
शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

Topics

More

    सीएम धामी से मिली बॉलीवुड की अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे

    देहरादन| रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    उत्तराखंड शासन ने 7 पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

    देहरादून| उत्तराखंड शासन ने एक बार फिर प्रदेश में...

    अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बन सकते हैं एलन मस्क! ट्रम्प ने दिया जवाब

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने में...

    Related Articles