ताजा हलचल

जम्मू कश्‍मीर: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, जैश के तीन आतंकी ढेर

सांकेतिक फोटो

श्रीनगर| जम्मू कश्‍मीर से आतंकियों के सफाये का सैन्‍य व सुरक्षा बलों का अभियान जारी है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों को शनिवार को तब बड़ी कामयाबी मिली, जब उन्‍होंने त्राल में जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकियों को मार गिराया.

इससे पहले सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को भी पुलवामा में दो आत‍ंकियों को मार गिराया था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन से जुड़े थे. इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के मद्देनजर तलाशी अभियान चलाया गया है.

त्राल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शनिवार तड़के शुरू हुई थी. मुठभेड़ अवंतीपोरा के नागबेरान त्राल इलाके में हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने पाकिस्‍तान में सक्रिय और भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद के तीन आतंकियों को मार गिराया. यहां सेना और जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.

इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के पम्पोर इलाके के ख्रू में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को मार गिराया था. उनकी पहचान ख्रू के मुसैब अहमद भट्ट और चकूरा पुलवामा के मुजामिल अहमद राठेर के रूप में की गई है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार भट्ट नागरिकों के उत्पीड़न सहित कई आतंकी हमलों की साजिश बनाने और उन्‍हें अंजाम देने में शामिल था.

Exit mobile version