विधान सभा चुनाव: बंगाल-असम में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न, दोनों राज्यों में बम्पर वोटिंग

गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया. दोनों ही राज्यों में बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग के मुताबिक असम में शाम छह बजे तक 73.03 फीसदी और बंगाल में 80.43 प्रतिशत मतदान हुआ.

बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयनगर और हावड़ा के उलुबेड़िया में रैलियां हुईं. इन दोनों ही रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री एवं टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. वहीं, नंदीग्राम सीट पर आज मतदान हुआ. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया.

राज्य की इस हाई प्रोफाइल सीट पर ममता बनर्जी और भाजपा प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी के बीच मुकाबला है. इस सीट पर 80.79 फीसदी मतदान होने की खबर है. वोटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ममता नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में मौजूद रहीं. उन्होंने चुनाव में धांधली होने की शिकायत चुनाव आयोग से की है.

जबकि सुवेंदु अधिकारी का दावा है कि ममता इस सीट से चुनाव हार रही हैं इसलिए वह तरह-तरह का ‘तमाशा’ कर रही हैं. अधिकारी ने कहा, ‘नंदीग्राम में कोई उनका समर्थन नहीं दे रहा है, वह हार चुकी हैं.’

अधिकारी ने कहा, ‘ममता ने दो घंटे तक मतदान रुकवा दिया. यहां पर करीब 90 प्रतिशत मतदान हुआ है.’ वहीं, बंगाल में पीएम की रैलियों पर निशाना साधते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘बंगाल में मतदान के दिन प्रधानमंत्री यहां क्यों आते हैं? मतदान के दिन वह रैली क्यों करते हैं?’ ममता ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘गृह मंत्री चुनावी ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ, बीएसएफ और अन्य जवानों को भाजपा की मदद पहुंचाने का निर्देश देते हैं. चुनाव आयोग चुप है. मैंने इस बारे में कई पत्र सौंपे हैं लेकिन वे एकतरफा उनकी मदद कर रहे हैं.’

मुख्य समाचार

जयपुर बम धमाके पर आया फैसला, चारों आरोपियों को आजीवन कारावास

जयपुर बम धमाके से जुड़े मामले में बड़ा अपडेट...

देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

उत्तर प्रदेश: वक्फ बिल के विरोध में काली पट्टी पहनने वालों पर प्रशासन की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में वक्फ संशोधन विधेयक...

विज्ञापन

Topics

More

    देश में 8 अप्रैल से वक्फ कानून लागू, केंद्र सरकार ने जारी की अधिसूचना

    वक्फ संशोधन कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना...

    Related Articles