देश तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में ओमिक्रॉन वायरस से दूसरी मौत रिकॉर्ड की गई है.
ओमिक्रॉन संक्रमण से उदयपुर में 73 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है.
हालांकि, 21 दिसंबर को बुजुर्ग की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ चुकी थी. टेस्टिंग के बाद 25 दिसंबर ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई थी. मरीज कोरोना के समय से हॉस्पिटल में भर्ती थे.
चिकित्सा विभाग मान रहा है पोस्ट कोविड निमोनिया की वजह से उनकी जान गई. मरीज हाइपरटेंशन और हाई डायबिटीज से भी ग्रसित था.