आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नेताजी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इससे पहले ट्विटर पर उन्होंने नेताजी को नमन करते हुए श्रद्धांजलि संदेश लिखा.
वहीं नेताजी को लेकर सियासी रार की स्थिति भी पैदा हुई जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा लगाने का फैसला सरकार ने तृणूमल पार्टी (TMC) के दबाव में लिया. नेताजी की जयंती के दौरान बंगाल में रविवार को बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई.
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया इंडिया पर नेताजी की प्रतिमा लगाने का फैसला सरकार ने उनके दबाव में लिया. कोलकाता में नेताजी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा और सवालिया लहजे में कहा, ‘बंगाल से इतनी एलर्जी क्यों? आपने गणतंत्र दिवस के लिए बंगाल की झांकी को खारिज कर दिया… आप दिल्ली में नेताजी की प्रतिमा लगा रहे हैं तो सिर्फ हमारे दबाव की वजह से.’
नेताजी के नाम पर हो रही सियासी रार के बीच पश्चिम बंगाल के भाटपारा में टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच झड़प भी हुई. घटनास्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि किस तरह भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा.
बाद में बंगाल बीजेपी के वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक पवन सिंह जब नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे तो वहां टीएमसी के ‘गुंडों’ ने उन पर हमला कर दिया, गोली चलाई और ईंट-पत्थर भी फेंके. उन्होंने कहा कि उनकी कार पर भी हमला हुआ, जिसमें वह क्षतिग्रस्त हो गई.