बीजेपी में बैकबेंचर बन गए हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस में रहते तो सीएम बन गए होते: राहुल गाँधी

कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने पार्टी के यूथ विंग से बात करते हुए कहा वह (सिंधिया) कांग्रेस में होते तो मुख्यमंत्री बन गए होते, लेकिन भाजपा में बैकबेंचर बनकर रह गए हैं.

राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ एक संवाद को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि युवाओं को संगठन के लिए लिए काम करना चाहिए. इस दौरान राहुल ने युवाओं को संगठन का महत्व समझाया.

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस संगठन के महत्व के बारे में पार्टी के यूथ विंग से बात करते हुए गांधी ने कहा, सिंधिया अगर कांग्रेस के साथ रहे होते तो मुख्यमंत्री बन गए होते, लेकिन सिंधिया भाजपा में बैकबेंचर बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि सिंधिया के पास कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ काम करके संगठन को मजबूत करने का विकल्प था. मैंने उनसे कहा – एक दिन आप मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उन्होंने अपना रास्ता चुना.

आपको बता दें कि कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से टकराव के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा देते हुए 11 मार्च 2020 को बीजेपी का दामन थाम लिया था.

सिंधिया के साथ उनके समर्थक 20 से अधिक विधायकों ने कांग्रेस छोड़ दी थी जिसके बाद राज्य की कमलनाथ सरकार गिर गई थी. इसके बाद राज्य में बीजेपी के नेतृत्व में सरकार का गठन हुआ था. बाद में बीजेपी के टिकट पर सिंधिया राज्यसभा पहुंच गए.

राज्य में हुए उप चुनावों में भी सिंधिया ने बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने के लिए जीतोड़ मेहनत की और शानदार सफलता भी दिलाई.

कुछ समय पहले राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान भी उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा था. विपक्ष का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा था, ‘आप सुनाने के लिए तो आ गए, लेकिन सुनने के लिए नहीं आए, अब आपको सुनना पड़ेगा.’

मुख्य समाचार

डोनाल्ड ट्रम्प के ‘टैरिफ बम’ से कई देशों के शेयर धड़ाम

वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    डोनाल्ड ट्रम्प के ‘टैरिफ बम’ से कई देशों के शेयर धड़ाम

    वाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणाओं के बाद...

    Related Articles