उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में एक अक्टूबर से सभी स्कूलों के समय में किया बदलाव, शासनादेश जारी

सांकेतिक फोटो
Advertisement

उत्तराखंड शासन ने अब विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है. शीतकालीन 1 अक्टूबर शुक्रवार से अब विद्यालयों का समय सुबह 9:30 से 3:30 तक किया गया है. इसके आदेश बुधवार को शिक्षा विभाग ने जारी कर दिए गए हैं.

बता दें कि अभी ग्रीष्मकालीन स्कूल सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक खुल रहे हैं. राज्य के समस्त माध्यमिक विद्यालयों का संचालन समय किए जाने तथा समस्त शिक्षण संस्थाओं में शासन द्वारा एसओपी जारी कर दी गई है.

वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा अलग आदेश जारी किया गया है. आदेश में लिखा है कि विद्यालयों के संचालन के संबंध में शिक्षक संगठनों द्वारा की गई वार्ता एवं उनके अनुरोध पर जनपद के समस्त माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के संचालन का समय अगले महीने 16 अक्टूबर से शीतकालीन किए जाने का निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version