करियर

पटना में स्कूल टाइमिंग में बदलाव, ये होगा नया टाइमटेबल

सांकेतिक फोटो

पटना| पूरा बिहार इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. लू चलने से आम जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. इस बीच राजधानी पटना के स्‍कूलों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो पटना में स्‍कूलों के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है.

बदली व्‍यवस्‍था के तहत जिले में अब सभी स्‍कूलों में सुबह 7 से पढ़ाई शुरू होगी और 12 बजे तक ही पठन-पाठन का कार्य चलेगा. बताया जा रहा है कि पटना जिला प्रशासन की ओर से शुक्रवार शाम तक इस बाबत आदेश जारी कर दिया जाएगा.

भीषण गर्मी और लू के चलते यह फैसला लिया गया है. बता दें कि बढ़ते तापमान के साथ ही सभी जिला कलेक्‍टरों को सतर्कता बरतने और सभी आवश्‍यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.

सूत्रों का कहना है कि नया टाइमटेबल सभी स्‍कूलों पर लागू होगा. जिले के सभी सरकार और निजी स्‍कूल अब बदले हुए समय के साथ ओपन होंगे. सभी स्‍कूलों पर एक ही समय सारणी लागू होगी. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से तापमान में लगातार बढ़ोत्‍तरी हो रही है.

अधिकांश जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से पार या फिर उसके आसपास पहुंच चुका है. इसके चलते लू जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खासकर दोपहर 12 बजे के बाद हालात और भी बिगड़ जाते हैं.

इसे देखते हुए पटना जिला प्रशासन ने स्‍कूलों की टाइमिंग में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है. खास बात यह है कि ताजा आदेश गवर्नमेंट और प्राइवेट स्‍कूलों पर समान रूप से लागू होगा.

Exit mobile version