आईपीएल 2022 का शेड्यूल लगभग पक्का हो चुका है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हो सकते हैं और फाइनल 29 मई को खेला जा सकता है. टी20 लीग के मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतर रही हैं. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए थे.
इससे पहले 33 रीटेन हुए थे. यानी कुल 237 खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे. टूर्नामेंट के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र के में होंगे. मुंबई में 55 मुकाबले खेले जा सकते हैं. 24 फरवरी को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने जा रही है.
क्रिकबज की खबर के अनुसार, आईपीएल के लीग राउंड के मुकाबले महाराष्ट्र में होंगे. लीग राउंड में कुल 70 मुकाबले होने हैं. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे.
इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे. मौजूदाद सीजन से टी20 लीग में मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, अब तक आईपीएल के प्लेऑफ के 4 मैचों के वेन्यू पर फैसला नहीं हुआ है. लेकिन जानकारी के अनुसार, नॉकआउट के मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं. 24 फरवरी गुरुवार को होने जा रही आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक में पूरे शेड्यूल पर चर्चा होगी.
टी20 लीग के 15वें सीजन में 10 देशों के खिलाड़ी उतरेंगे. चेन्नई सुपरकिंग्स टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और 4 बार टाइटल जीता है. वहीं मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार खिताब पर कब्जा किया है.
टी20 लीग के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के रूप में 2 नई टीमें जुड़ी हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कई बड़े खिलाड़ी टी20 लीग के शुरुआती मैच से बाहर रह सकते हैं. इस दौरान टीम को पाकिस्तान से इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है.