आईपीएल 2022 का शेड्यूल लगभग तय! धोनी खेलेंगे उद्घाटन

आईपीएल 2022 का शेड्यूल लगभग तय हो गया है. टी20 लीग के नए सीजन की शुरुआत अप्रैल के पहले हफ्ते से हो सकती है. एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 का खिताब जीता था. ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते उद्घाटन मैच में उसे ही मौका मिलेगा.

मौजूदा सीजन से 8 की जगह 10 टीमें उतरेंगी. 2 नई टीमों के बढ़ने से मैच की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो जाएगी. बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी है कि टी20 लीग का पूरा सीजन इस बार देश में ही आयोजित किया जाएगा.

क्रिकबज की खबर के अनुसार, आईपीएल 2022 का आगाज 2 अप्रैल से हो सकता है. पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा. मैच बढ़ने से इस बार लीग 60 दिन से अधिक समय तक चल सकती है. फाइनल मुकाबला 4 या 5 जून को खेला जा सकता है. हालांकि सभी टीमों को पहले की तरह 14-14 मुकाबले ही खेलने होंगे. 7 मुकाबले घर में और 7 मुकाबले घर के बाहर खेलने होंगे.

उद्घाटन मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत किस टीम से होगी, हालांकि इस पर फैसला अब तक नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि पहले की तरह उसकी भिड़ंत चिर-प्रतिद्वंद्वि मुंबई इंडियंस से हो सकती है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने सबसे अधिक 5 बार टी20 लीग के खिताब पर कब्जा किया है. सीएसके ने 4 बार टाइटल जीता है.

आईपीएल 2020 का पूरा जबकि आईपीएल 2021 का आधा सीजन यूएई में कराया गया था. लेकिन बोर्ड के सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं कि मौजूदा सीजन देश में ही होगा.

अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई टीमें लीग से जुड़ चुकी हैं. जनवरी में मेगा ऑक्शन होने की संभावना है. भारत और न्यूजीलैंड सीरीज में फैंस स्टेडियम में आ रहे हैं. ऐसे में आईपीएल में भी इस बार बड़ी संख्या फैंस आ सकते हैं.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles