ताजा हलचल

अगर आप हैं एसबीआई के कस्टमर्स, तो पढ़े ये जरूरी खबर

0

अगर आप एसबीआई के कस्टमर्स हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर अलर्ट किया है. एसबीआई अपने कस्टमर्स से जल्द से जल्द पैन को आधार से लिंक कराने की अपील कर रहा है.

बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर अलर्ट जारी किया है. एसबीआई के मुताबिक अगर कोई ग्राहक ऐसा नहीं करेगा तो उसे बैंकिंग सर्विस में दिक्क्त हो सकती है.

बता दें कि वर्तमान में आधार कार्ड बेहद जरूरी डाॅक्युमेंट बन गया है. इसके बिना कोई भी बड़ा वित्तीय लेन-देन संभव नहीं है. बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं तक हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. ऐसे में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए पैन से लिंक कराना आवश्यक है.

एसबीआई ने अपने अकाउंट होल्डर्स से ये भी कहा है कि 30 सितंबर तक ग्राहक अपने पैन को आधार से लिंक कर लें. बैंक ने ट्वीट किया है कि पैन को आधार से जोड़ना अनिवार्य है. हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें.

पैन और आधार को लिंक करने की प्रक्रिया
1- आपके पास पैन और आधार कार्ड को लिंक करने के दो तरीके हैं. पहला SMS और दूसरा इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.
2- अगर आप SMS के जरिए पैन और आधार लिंक करना चाहते हैं, तो आपको UIDPAN<स्पेस>12 अंकों का आधार नंबर<स्पेस>10 अंकों का पैन नंबर को 567678 या 56161 पर SMS करना होगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version