एसबीआई ने करोड़ों ग्राहकों को दी खुशखबरी, सस्ते में हासिल कर सकते हैं होम लोन, ऑफर सिर्फ इस तारीख तक

अगर आप होम लोन लेकर अपना घर बनाने या खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक काफी अच्छा ऑफर लेकर आया है. एसबीआई होम लोन पर अपने ग्राहकों को 65 बेसिस प्वाइंट (0.65 फीसदी) तक छूट दे रहा है.

होम लोन लेने वालों को एक खास अभियान के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 0.65 फीसदी तक की रियायत दे रहा है. हालांकि आप इस ऑफर का फायदा 31 दिसंबर 2023 तक ही उठा सकते हैं. खास बात है कि होम लोन पर ये रियायत सिबिल स्कोर के आधार पर मिलेगी.

क्या होता है सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर एक तीन अंकों की संख्या होती है जो किसी भी व्यक्ति की फाइनेंशियल साख और हिस्ट्री के बारे में बताती है. आपने अपने लोन या फिर क्रेडिट कार्ड को किस तरह से मैनेज किया है सिबिल स्कोर उस बारे में भी बताता है. क्रेडिट स्कोर की वैल्यू 300 से 900 के बीच हो सकती है.

कितने CIBIL स्कोर पर क्या है होम लोन पर छूट

750-800 और उससे ऊपर के सिबिल स्कोर के लिए ऑफर अवधि के दौरान होम लोन की ब्याज दर 8.60 फीसदी है. इस दौरान 0.55 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.
700 से 749 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी ब्याज दर 8.7 फीसदी है.
550-699 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई कोई छूट नहीं दे रहा है. प्रभावी दर क्रमशः 9.45 फीसदी और 9.65 फीसदी है.
151-200 तक के सिबिल स्कोर के लिए एसबीआई ऑफर अवधि के दौरान होम लोन पर 0.65 फीसदी छूट दे रहा है. ऑफर अवधि के दौरान प्रभावी दर 8.7 फीसदी है.

मुख्य समाचार

पांच राज्यों में पहुंचा चीन का एचएमपीवी वायरस, अब तक सामने आए कुल 7 मामले

चीन में फैला ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानी HMPV वायरस...

Topics

More

    Related Articles