एसबीआई ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढ़ाया होम लोन

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने लोन ग्राहकों को झटका दिया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा के कुछ दिनों बाद अब भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर अपनी बाहरी बेंचमार्क उधार दर (EBLR) में बढ़ोतरी कर दी है. एसबीआई ने ईबीएलआर में 50 आधार अंकों की वृद्धि का ऐलान किया है.

कब से लागू होंगी नई नई ब्याज दर
बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, अब नई बाहरी बेंचमार्क उधार दर7.5 फीसदी और आरएलएलआर 6.65 फीसदी+ सीआरपी हो गई है. नई ब्याज दर 1 जून 2022 से प्रभावी होंगी. मालूम हो कि इससे पहले ईबीएलआर 6.65 फीसदी थी, जबकि रेपो-लिंक्ड लेंडिंग रेट (आरएलएलआर) 6.25 फीसदी थी.

क्या है ईबीएलआर
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बाहरी बेंचमार्क आधारित उधार दर बाहरी बेंचमार्क दर (EBR) और क्रेडिट जोखिम प्रीमियम (CRP) की कुल दर होती है. यह एक नया ब्याज दर स्ट्रक्चर है. सभी फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दरें बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी होंगी.

पहले बढ़ाई थी एमसीएलआर
इससे पहले पिछले हफ्ते एसबीआई ने लोन पर अपनी सीमांत लागत-आधारित उधार दरों (MCLR) में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की थी. एमसीएलआर की नई ब्याज दरें 15 मई 2022 से लागू हो गई हैं. एक महीने, तीन महीने और छह महीने की एमसीएलआर दरों 10 आधार अंक बढ़कर क्रमश: 6.85 फीसदी, 6.85 फीसदी और 7.15 फीसदी हो गई हैं. एक साल की एमसीएलआर 7.20 फीसदी, दो साल की 7.40 फीसदी और तीन साल की 7.50 फीसदी है.

मुख्य समाचार

मसूरी बस हादसा: दिल्ली से आ रही बस कमानी टूटने से पलटी

18 अप्रैल 2025 को सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी...

पांच साल बाद फिर शुरू होगी कैलाश मानसरोवर यात्रा, भारत-चीन संबंधों में आई नरमी

पांच वर्षों के अंतराल के बाद, कैलाश मानसरोवर यात्रा...

विज्ञापन

Topics

More

    मसूरी बस हादसा: दिल्ली से आ रही बस कमानी टूटने से पलटी

    18 अप्रैल 2025 को सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर पानी...

    Related Articles