ग्राहकों को तगड़ा झटका, एसबीआई ने बढ़ाई ब्याज दरें-महंगा हुआ लोन

एसबीआई ने अपनी आधार दर में 10 आधार अंकों का इजाफा किया है. एसबीआई के इस कदम से मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए ऋण थोड़ा महंगा होना तय है. एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक बेस रेट में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. नई दर 15 दिसंबर 2021 से प्रभावी हो गई हैं. इससे पहले सितंबर में बैंक ने आधार दर को 5 आधार अंक घटाकर 7.45 फीसदी कर दिया था.

एसबीआई ने प्राइल लेंडिंग रेट (PLR) को भी बढ़ाने का फैसला किया है. देश के सबसे बड़े कर्जदाता ने पीएलआर में 2.5 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 10 फीसदी से 12.30 फीसदी कर दिया है. वहीं, बेस रेट में 10 बेसिस पॉइंट यानी 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद अब नई दर 7.55 फीसदी होगी.

एसबीआई ने 15 दिसंबर 2021 से 2 करोड़ रुपये से ऊपर की सावधि जमाओं पर ब्याज भी बढ़ा दिया है. वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी (FD) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है.

बैंक द्वारा बेस रेट बढ़ाए जाने का सीधा असर एसबीआई ग्राहकों पर पड़ेगा. बेस रेट में बढ़ोतरी होने से ब्याज दरें पहले से महंगी हो जाएंगी जिससे लोन लेने वाले ग्राहकों को अधिक ब्याज देना होगा. बैंक के इस कदम से होम लोन, ऑटो लोन, बिजनेस लोन और पर्सनल लोन की दरें बढ़ जाएंगी. ग्राहकों को अब पहले से ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा.

एसबीआई ने हड़ताल के बीच यह फैसला लिया है. इस समय बैंक कर्मचारियों के 9 संगठनों के शीर्ष निकाय यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने दो दिन की हड़ताल का ऐलान किया है. दो सरकारी बैंकों के प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ इस हड़ताल का ऐलान किया गया है.

एसबीआई ने आधार दर में वृद्धि की है. बीते 8 दिसंबर को आरबीआई ने दरों पर यथास्थिति बनाए रखने के अपने निर्णय की घोषणा की थी. फिलहाल रेपो रेट 4 परसेंट और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है.

बेस रेट के आधार पर ही बैंक लोन का ब्याज तय होता है. किसी बैंक का बेस रेट वह मिनिमम रेट है जिसके नीचे कोई भी बैंक किसी व्यक्ति या संस्था को लोन नहीं दे सकता. बेस रेट वह दर है जिस दर को बैंक अपने कस्टमर के लिए लागू करता है. या फिर ऐसे कह सकते हैं कि कॉमर्शियल बैंक जिस रेट पर कस्टमर को लोन देते हैं, वही बेस रेट है.

मुख्य समाचार

राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

विज्ञापन

Topics

More

    राशिफल 10-04-2025: क्या कहते आपके आज के सितारे, जानिए

    मेष राशि- आज आपकी सेहत अच्छी रहने वाली है...

    Related Articles