देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी हैं. एसबीआई ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है.
यानी, अब एसबीआई की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं. इससे पहले, एसबीआई ने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी. देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा में निवेश किया जाता है.
एसबीआई की एफडी के लिए नई (10 सितंबर से लागू) ब्याज दरें-
>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.90 फीसदी
>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.90 फीसदी
>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी
>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी
एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें :
>> 7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 3.40
>> 46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
>> 180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
>> 1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी
>> 2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.60 फीसदी
>> 3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.80 फीसदी
>> 5 से 10 साल : नई ब्याज दर 6.20 फीसदी
इससे पहले बैंक ने लोन की प्रमुख दर एमसीएलआर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट को लेकर बड़ा फैसला किया था. एसबीआई ने एमसीएलआर रिसेट फ्रिक्वेंसी को 1 साल से घटाकर छह महीने कर दिया है.
कर्जधारकों को गिरते ब्याज दर का फायदा लेने के लिए एक साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. मौजूदा समय में एसबीआई का एक साल का एमसीएलआर 7 फीसदी और छह महीने का एमसीएलआर 6.95 फीसदी है.
इसके अलावा बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए एक एफडी प्रोडक्ट ‘एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट’ को लॉन्च किया था. इसमें सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के लिए रिटेल टर्म डिपॉजिट पर 30 बेसिस प्वॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम मिलेगा. एसबीआई वीकेयर जमा योजना 31 दिसंबर 2020 तक जारी रहेगा.