ताजा हलचल

‘हमको बचा लीजिए, नहीं तो आपकी जमीन को भी तबाह कर देंगी रूसी मिसाइलें’: जेलेंस्की ने नाटो को दी चेतावनी

0
फाइल फोटो

रूस-यूक्रेन के बीच जंग का आज 19वां दिन है. अभी तक दोनों देशों के बीच सुलह का कोई रास्ता निकलता नहीं दिख रहा है. ऐसे में रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले और भी ज्यादा तेज हो गए हैं. यूक्रेन के 19 शहरों में तो रेड अलर्ट जारी किया गया है.

इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ओर से रविवार देर रात एक वीडियो संदेश जारी किया गया. इसमें उन्होंने एक बार फिर से नाटो से यूक्रेन को नो फ्लाई जोन घोषित करने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी कि, अगर आपने यूक्रेन के आसमान को नो फ्लाई जोन घोषित नहीं किया तो जल्द ही नाटो की जमीन पर भी रूसी रॉकेट गिरेंगे.

इसके अलावा रूस में आज से इंस्टाग्राम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह कदम फेसबुक द्वारा पुतिन के खिलाफ किए गए नियमों में बदलाव के बाद उठाया गया है. इंस्टाग्राम का कहना है कि, यह गलत है. रूस के आठ करोड़ लोग इस कारण दुनिया से कट जाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version