उत्‍तराखंड

रुद्रपुर कलक्ट्रेट परिसर में मंत्री सतपाल महाराज ने लगाई लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की जमकर क्लास

Advertisement

उत्तराखंड के रुद्रपुर में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बीच मीटिंग में शनिवार को अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. बता दें कि पिछले दिनों लोक निर्माण विभाग के इन अधिकारियों की भाजपा विधायक ने सतपाल महाराज से शिकायत की थी.

इसके बाद आज दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

रुद्रपुर कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला व राजकुमार ठुकराल ने जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज के सामने लोक निर्माण विभाग के द्वारा की जा रही लापरवाही और सड़कों के निर्माण के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों की जब बात रखी तो जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज का पारा चढ़ गया और उन्होंने भरी बैठक में ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी.

आप भरी बैठक में अपनी बेइज्जती कराने पर तुले हुए है. इसके बाद कलक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों में अफरा तफरी का माहौल देखा गया. विभाग के अफसरों में हड़कंप मच गया.

https://www.uttaranchaltoday.com/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Video-2021-06-19-at-7.34.25-PM.mp4
Exit mobile version