ताजा हलचल

संजय सिंह ने ब्राह्मण सम्मेलन के बहाने योगी सरकार पर बोला हमला

आप सांसद संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ब्राह्मण सम्मेलन के बहाने योगी सरकार पर कई आरोप लगाए. ‘उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ब्राह्मणों पर उत्पीड़न, अत्याचार और अन्याय किया गया है. ब्राह्मणों के फर्जी एनकाउंटर कराए गए.

इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने सवाल भी उठाए, उन्होंने कहा कि मुझे तब हंसी आई, जब भाजपा उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को एकत्र करने के लिए प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित करने की बात कर रही है. जो पार्टी सत्ता में रहकर ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न करती है, ब्राह्मणों का फर्जी एनकाउंटर कराती है, वह पार्टी आज ब्राह्मणों के हित की बात कर रही है’.

संजय सिंह ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश में ‘चाणक्य विचार सम्मेलन’ का आयोजन किया जाएगा. लखनऊ से शुरू होकर वाराणसी, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, कानपुर, गोरखपुर, आगरा समेत तमाम जनपदों में सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि राज्य सत्ता के संचालन के लिए चाणक्य की जो नीति है, वह सिर्फ एक वाक्य में समझी जा सकती है. चाणक्य ने कहा था कि जिस देश का राजा विशाल भवनों में रहता है, उस देश की जनता झोपड़ियों में रहने के लिए मजबूर होती है. ऐसी सोच और ऐसे विचार से जुड़ी तमाम बातों को लेकर आम आदमी पार्टी चाणक्य विचार सम्मेलन का आयोजन करेगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Exit mobile version