ताजा हलचल

महाराष्ट्र राजनीति संकट: संजय राउत का बड़ा बयान, ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी- लेकिन…..

0
शिवसेना नेता संजय राउत

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे है. लेकिन इन सब के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ज्यादा से ज्यादा क्या होगा सत्ता जाएगी, लेकिन पार्टी की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं करेंगे.

उन्होंने दावा किया है कि बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे से उनकी बुधवार सुबह 1 घंटे तक बातचीत हुई है. वे हमारे दोस्त हैं और कहीं नहीं जाने वाले हैं.

राउत ने कहा- शिंदे ने कोई शर्त नहीं रखी है. पार्टी बनाने में उनका योगदान रहा है. हम लगातार संपर्क में हैं और सभी विधायक शिवसेना में ही रहेंगे. ऑपरेशन लोटस सफल नहीं हो पाएगा. एमएलसी चुनाव में हंगामा कर बीजेपी ने उद्धव को भटकाया, शिंदे को रातोंरात निकलने में मदद की.

पहले दिन सूरत के होटल में ठहरे 40 विधायक बुधवार सुबह 6 बजे गुवाहाटी एयरलिफ्ट कर ले जाए गए हैं. 7 विधायक निर्दलीय हैं. विधायकों को स्पेशल फ्लाइट से ले जाया गया. सूरत एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि सत्ता के लिए हिंदुत्व से समझौता नहीं कर सकता हूं.







NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version