यूपी और उत्‍तराखंड में आंदोलन शुरू करने जा रहा संयुक्त किसान मोर्चा

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के ख‍िलाफ क‍िसानों का आंदोलन लगातार चल रहा है. ऐसे में सोमवार को लखनऊ में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के ख‍िलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान क‍िया. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश ट‍िकैत ने कहा क‍ि अब लखनऊ को भी दिल्ली की तरह बनाया जाएगा.

ट‍िकैत ने कहा क‍ि पांच सितंबर को मुज्जफरनगर में बड़ी पंचायत कर आंदोलन की शुरुआत करेंगे. संयुक्त मोर्चा ने 8 महीने तक आंदोलन करने के बाद ये फैसला लिया है कि यूपी और उत्‍तराखंड के साथ पूरे देश में इस आंदोलन को बढ़ाएंगे.

राकेश ट‍िकैत ने कहा जब तक तीनों कानून जब तक वापस नहीं होते, तब तक किसान आंदोलन वापस नहीं होगा. लखनऊ को भी दिल्ली बना देंगे. लखनऊ के चारों तरफ के रास्तों का भी वही हाल होगा जो दिल्ली में हुआ है.

चुनाव लड़ने के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे और किसान जिस पार्टी से खुश होगा, उसे वोट देगा. बीजेपी से मेरी लड़ाई चल रही है इसीलिए ये तो भूल जाएं कि इन्हें वोट मिलेगा. पहले भी इनके खिलाफ विपक्ष ने आवाज उठाई थी तो बीजेपी ये बताए की उन्हें कितने में खरीदा था.

मुख्य समाचार

यूएस ने उच्च लागत के कारण निर्वासन के लिए मिलिट्री उड़ानें स्थगित की

अमेरिकी सरकार ने उच्च लागत और अक्षमताओं के कारण...

₹56.65 से ₹7435 तक: मल्टीबैगर स्टॉक ने 16 साल में ₹1 लाख को ₹1.31 करोड़ में बदल दिया

एक मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 16 वर्षों में निवेशकों...

Topics

More

    Related Articles