ताजा हलचल

UP Polls 2022: सपा-राष्ट्रीय लोकदल ने मिलकर जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

0

यूपी चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल (RLD)ने गठबंधन के 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसे लेकर रालोद सुप्रीमो जयंत सिंह ने ट्वीट किया और कहा, ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन.

युवा, किसान के विकास का मंत्र आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त!! उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की प्रथम सूची.’

जयंत चौधरी ने आगे लिखा, ‘मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे! एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार.’ राजधानी दिल्ली से सटी साहिबाबाद सीट पर पंडित अमरपाल शर्मा को सपा का उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं गाजियाबाद की लोनी सीट से मदन भैय्या रोलाद उम्मीदवार होंगे.

शामली से आरएलडी के टिकट पर प्रसन्न चौधरी और कैराना से नाहिद हसन सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं पुरकाजी से अनिल कुमार राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार होंगे.

खतौली से राजपाल सैनी राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार होंगे जबकि किठौर से शाहिद मंजूर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार होंगे. लोनी से मदन भैय्या राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version