समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यकीन है कि 2022 में उनकी सरकार बनने जा रही है. समय समय पर जगह जगह पर वो अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहते हैं कि यह तो आचार संहिता के पहले का ट्रेलर है, आगे देखते जाइए.
अखिलेश यादव ने एक बार फिर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का नाम लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी जी बताएं कि उनका प्रिय बुलडोजर लखीमपुर खीरी कब जाएगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि जो लोग यूपी के नंबर एक होने का दावा करते हैं वास्तव में वो प्रदेश को नंबर एक पोजिशन पर ले गए हैं लेकिन वो हिरासत में मौत, भूख में नंबर 1, किसानों की आत्महत्या के मामले में नंबर 1,सरकारी संपत्तियों को बेचने में नंबर 1, बैंकों को बेचने में नंबर 1, जिंदा गायों को दफ्न करने में नंबर 1, क्या कोई इस बात की कल्पना कर सकता है कि जिंदा गायों को दफ्न किया जा सकता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का एक मंत्री कहता है कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई तो प्रदेश की सड़कों पर सिलेंडर के लिए जो आपाधापी मची थी वो क्या था. उन तस्वीरों से कोई कैसे मुंह मोड़ सकता है.
अखिलेश यादव ने कहा कि झूठ और नफरत की खेती करने वालों से आप बेहतरी की उम्मीद कैसे कर सकते हैं. पांच साल पहले जिन वादों के साथ मौजूदा सरकार सत्ता में आई वो पूरी करने में नाकाम रही है.
यह सरकार अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाती है लेकिन इलाहाबाद और लखीमपुर खीरी में बुलडोजर कब चलेगा. यह सरकार पुलिस के मनमाने पर अंकुश लगाने की बात करती है. लेकिन गोरखपुर और लखनऊ में जो कुछ उसे कोई कैसे भूल सकता है.