कुमाऊं अल्‍मोड़ा

अल्मोड़ा: सल्ट के विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी का दिल का दौरा पड़ने से निधन, सीएम ने जताया शोक

सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी नेहा जीना
Advertisement

अल्मोड़ा| अल्मोड़ा के सल्ट विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की पत्नी नेहा जीना का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली में निधन हो गया. विधायक की पत्नी नेहा 45 वर्ष की थीं.

विधायक जीना की पत्नी के निधन पर सीएम रावत सहित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए परिवार की अपूर्णनीय क्षति बताया है.

ओएसडी हरिराम आर्या के अनुसार मंगलवार दोपहर विधायक जीना की पत्नी का दिल्ली में स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया. उन्हें वहां के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. इससे पूर्व सुबह ही विधायक दिल्ली से सल्ट के लिए निकल गए थे.

मगर रामनगर पहुंचने पर परिवार के सदस्यों ने पत्नी का स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी दी. इस पर जीना रामनगर से ही दिल्ली रवाना हो गए.

जानकारी मिल रही है कि सीएम अल्मोड़ा दौरे के बीच विधायक जीना को सांत्वना देने के लिए दिल्ली जा सकते हैं. विधायक जीना की पत्नी के निधन से पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही तमाम सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Exit mobile version