रतन टाटा के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, प्रियंका चोपड़ा, सलमान खान तक इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

दुनिया भर में मशहूर उद्योगपति और टाटा समूह के चीफ रतन टाटा का निधन हो गया है. उन्हें गंभीर हालत के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान 86 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सास ली. रतन टाटा का जाना पूरे देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति हैं. उनके जाने से आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्स हर कोई शोक में डूबा है. बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है. अजय देवगन से लेकर रितेश देशमुख ने अपने X अकाउंट (ट्वीटर) पर पोस्ट शेयर किया है.

सिंघम एक्टर अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर रतन टाटा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘दुनिया एक दूरदर्शी व्यक्ति के निधन पर शोक मना रही है. रतन टाटा की विरासत हमेशा पीढ़ियों को प्रेरित करेगी. भारत और उसके बाहर उनका योगदान अतुलनीय है. हम उनके बहुत आभारी हैं.’

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने भी शक जताया और लिखा- ‘ऐसा इंसान दोबारा नहीं होगा.यह जानकर बहुत दुख हुआ कि रतन टाटा जी अब नहीं रहे. परिवार और प्रियजनों के प्रति संवेदनाएं. रेस्ट इन ग्लोरी सर.’ एक्टर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘भारत ने आज सच्चा दूरदर्शी खो दिया, वह ईमानदारी और करुणा की प्रतिमूर्ति थे, जिनका योगदान बिजनेस के परे अनगिनत जिंदगियों तक था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’

प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें रतन टाटा को नमन किया. एक्ट्रेस ने लिखा- ‘अपनी दयालुता से आपने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया. आपके नेतृत्व और उदारता की विरासत पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. आपने हमारे देश के लिए जो कुछ भी किया उसके प्रति आपके जुनून और समर्पण के लिए धन्यवाद. आप एक प्रेरणास्रोत रहे हैं, बहुत याद किया जाएगा.’ एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने लिखा, ‘कितने सम्मानित व्यक्ति थे.’ ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’ वहीं, एक्ट्रेस तारा सुतारिया, अनुष्का शर्मा, अनन्या पांडे फिल्म डायरेक्टर करण जौहर ने भी रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

मुख्य समाचार

‘Empuraan’ के निर्माता की कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा, ₹1000 करोड़ के FEMA उल्लंघन का आरोप

नई दिल्ली। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म 'Empuraan'...

कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

आंध्र सचिवालय में भीषण आग, पवन कल्याण के कार्यालय वाले ब्लॉक में मचा हड़कंप

अमरावती: आंध्र प्रदेश के अमरावती स्थित सचिवालय में उस...

Topics

More

    कैबिनेट की मंजूरी: वित्त वर्ष 2024-29 तक लागू होगा ‘वाइब्रेंट विलेजेज प्रोग्राम-2’

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 'वाइब्रेंट विलेजेज...

    PM मोदी की 21 सूत्रीय कार्ययोजना से मजबूत होंगे BIMSTEC संबंध, UPI और IT सेक्टर पर ज़ोर

    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BIMSTEC सहयोग को...

    Related Articles