देश के कुछ कोने में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं. महाराष्ट्र में इस समय कोरोना काफी तेजी से पैर पसार रहा है, खासकर पुणे और मुंबई जैसे शहरों में. राज्य में रविवार को भी कोरोना वायरस के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए.
इसी बीच क्रिकेटर-एक्टर सलिल अंकोला ने अपने इंस्टाग्राम में जानकारी देते हुए बताया कि वो भी कोरोना के शिकार हो गए हैं.
उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ इस बात की जानकारी साझा करते हुए पोस्ट किया है. सलिल अंकोला ने लिखा कि कल मेरा जन्मदिन है और आज कोविड-19 की चपेट में आ गया हूं.
कभी ना भूलने वाला जन्मदिन. इसका सामना करना डरावना है लेकिन मुझे सब की प्रार्थनाओं की जरूरत है. पूरे दमखम से वापसी करूंगा.
52 वर्षीय अंकोला ने टीम इंडिया के लिए एकमात्र टेस्ट मैच में दो विकेट चटकाए थे. उन्होंने 20 वनडे भी खेले जिसमें 13 विकेट झटके थे. घरेलू क्रिकेट में अंकोला ने 54 मैच खेले और 181 विकेट चटकाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 47 रन देकर छह विकेट रहा था. इसी के साथ सलिल ने एक्टिंग की पारी भी जबरदस्त खेली. वो कई हिट शोज का हिस्सा रहे हैं.
वता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8293 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में कोरोना महामारी से 62 और लोगों की मौत हो गई है. राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस के 77008 एक्टिव केस हैं.