करियर

सीडीएस बिपिन रावत के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी सैनिक स्कूल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान

0

लखनऊ| गत महीने तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) बिपिन रावत की मौत हो गई थी. यह हादसा किन वजहों से हुई अब उसकी रिपोर्ट भी आ गई है. वायु सेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17वी5 के दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में कोई तकनीकी गड़बड़ी या साजिश नहीं हुई थी.

खराब मौसम के कारण कंट्रोल्ड फ्लाइट इनटू टेरेन (सीएफआईटी) की स्थिति को घटना का मुख्य वजह माना गया है. रिपोर्ट सामने आने के एक दिन बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिपिन रावत को सच्चा सपूत बताते हुए उनके नाम पर मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम रखने का ऐलान किया.

सीएम योगी ने ट्वीट किया कि मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ किया गया है.

इस हेलीकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले 14 लोगों में जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह शामिल थे. यह हादसा उस वक्त हुआ था जब आठ दिसंबर को सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन के लिए हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version