IPL 2024 GT Vs PBKS: अपने घर में हारी पंजाब किंग्स, गुजरात ने लगाया जीत का ‘चौका’

पंजाब किंग्स और गुजरात टायटंस के बीच मुल्लापुर स्टेडियम में लो स्कोरिंग मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 143 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. छोटे स्कोर को डिफेंड करने की पंजाब के गेंदबाजों ने कड़ी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. गुजरात ने 20वें ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. गुजरात की ये अच्छी वापसी है.

पंजाब किंग्स के दिए 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टायटंस की टीम ने 20वें ओवरों में 7 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. ऐसा लग रहा था कि गुजरात आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने आखिर तक हार नहीं मानी और मैच को 19वें ओवर तक लेकर गए.

गुजरात की ओर से भी कोई बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका. मगर, 3 बल्लेबाजों ने 30+ स्कोर बनाया और अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया. गुजरात की पारी की बात करें, तो ऋद्धिमान साहा 13, शुभमन गिल 35, साईं सुदर्शन 31, डेविड मिलर 4, अजमतुल्लाह ओमरजाई 13, शाहरुख खान 8, राशिद खान 3 रन बनाकर आउट हुए. जबकि राहुल तेवति 18 गेंद पर 7 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह गुजरात की टीम ने 5 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया और 3 विकेट से जीत दर्ज की.

गुजरात टायटंस की सधी हुई गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स की टीम कुछ खास नहीं कर पाई. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई पंजाब ने पूरे 20 ओवर में 142 रन बनाए. पंजाब के लिए सबसे बड़ी पारी प्रभसिमरन सिंह ने खेली, जो 21 गेंद पर 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए. पंजाब का एक भी बल्लेबाज फिफ्टी तक नहीं लगा सका. कप्तान सैम करन ओपनिंग करने आए और 19 गेंद पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राईली रूसो9, जितेश शर्मा 13, लियाम लिविंगस्टोन 6, शशांक सिंह 8, आशुतोष शर्मा 3, हरप्रीत सिंह भाटिया 14, हरप्रीत ब्ररार 29 रन बनाकर आउट हुए. पूरी टीम 20 ओवर में 142/10 रन ही बना सकी.



मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles