मॉस्को: पुतिन ने एक बार फिर से बदला देश का संविधान, 2036 तक सत्ता में रहने का रास्ता बनाया

मॉस्को|….. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपनी मर्जी से देश का संविधान जब चाहे तब बदलते हैं और व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर से देश के संविधन को अपने हक के लिए बदल डाला है.

अब रूस के राष्ट्रपति 2036 तक दो बार और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं. और अगर व्लादिमीर पुतिन चुनाव लड़ेंगे तो जाहिर सी बात है, उन्हें हराएगा कौन? व्लादिमीर पुतिन ने 2036 तक राष्ट्रपति पद पर आसीन रहने के लिए लाए गये विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं.

व्लादिमीर पुतिन पहले भी रूस के संविधान को कई बार अपनी मर्जी से बदल चुके हैं और इसके लिए उनकी सख्त आलोचना भी होती है लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. व्लादिमीर पुतिन का कार्यकाल 2024 में खत्म होने वाला था लेकिन उससे पहले ही उन्होंने संविधान में बदलाव कर दिया.

पिछले साथ जनसमर्थन के साथ संविधान को बदला गया था और अब खुद पुतिन ने उस विधेयक पर साइन कर संविधान संशोधन को कानूनी रूप भी दे दिया. यानि अब अगर व्लादिमीर पुतिन चुनाव लड़ते हैं और जीतते हैं तो फिर वो 2036 तक रूस के राष्ट्रपति रह सकते हैं.

व्लादिमीर पुतिन साल 2000 में पहली बार राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करते हुए रूस के राष्ट्रपति के तौर पर कमान संभाली थी. इसके बाद वो 2004 में फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत गये. रूसी संविधान के मुताबिक कोई भी शख्स तीसरी बार लगातार राष्ट्रपति नहीं बन सकता है. लिहाजा 2008 में व्लादिमीर पुतिन रूस के प्रधानमंत्री बन गये. उस वक्त दिमित्री मेदवेदेव रूस के राष्ट्रपति थे.

साल 2012 में एक बार फिर से व्लादिमीर पुतिन रूस के राष्ट्रपति बन गये और 2008 के राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव 2012 में रूस के प्रधानमंत्री बन गये. 2012 में व्लादिमीर पुतिन पूरे 6 सालों के रूस के राष्ट्रपति बने. फिर व्लादिमीर पुतिन 2018 में रूस के राष्ट्रपति बने और अब 2024 में उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है. लेकिन, उससे पहले ही उन्होंने रूस के संविधान में संशोधन कर दिया है.

पिछले साल रूस के सांसदों ने तय किया कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यकाल को शून्य मान लिया जाए. और फिर सांसदों ने कई लोक-लुभावन आर्थिक बदलानों के साथ संविधान संशोधन के लिए रेफरेंडम प्रस्ताव पेश किया. संविधान संशोधन के लिए वोटिंग किया गया जिसमें 78 प्रतिशत वोटों के लिए व्लादिमीर पुतिन विजयी घोषित किए गये.

लेकिन संविधान संशोधन के लिए किए गये मतदान पर कई सवाल उठे और आरोप लगे कि उसमें नियमों का जमकर उल्लंघन किया गया है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि मतदान के दौरान नियम-कानून नाम की कोई चीज नहीं थी और लोगों ने कई कई बार वोट डाले. मालिकों ने अपने कर्मचारियों पर सख्ती के साथ पुतिन के पक्ष में वोट देने के लिए दबाव डाला तो कई और तरहों से भी दबाव बनाया गया.

मुख्य समाचार

दिल्ली से बड़ी खबर, संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को लगाई

दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है. संसद भवन...

नैनीताल: भीमताल में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी-चार की मौत

उत्तराखंड में बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों से...

रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती आज, यहां गुजरा था बचपन

आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की...

Topics

More

    रूस जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

    बुधवार को एक यात्री विमान कजाकिस्तान के अक्ताउ शहर...

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    Related Articles