IPL 2021, RCB Vs KKR: आरसीबी ने झेली शर्मनाक शिकस्‍त, कोलकाता नाइटराइडर्स 9 विकेट से जीता

कोलकाता नाइटराइडर्स ने सोमवार को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में टीम एफर्ट दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को शर्मनाक शिकस्‍त झेलने पर मजबूर किया. आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी की, लेकिन पूरी टीम 19 ओवर में केवल 92 रन पर ढेर हो गई. जवाब में केकेआर ने शुभमन गिल (48) और डेब्‍यूटेंट वेंकटेश अय्यर (41*) की उम्‍दा पारियों की बदौलत 10 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

केकेआर की यह 8 मैचों में तीसरी जीत है और वह अंक तालिका में पांचवें स्‍थान पर पहुंच गई है. वहीं आरसीबी की 8 मैचों में यह तीसरी हार है और वह अंक तालिका में तीसरे स्‍थान पर काबिज है.

93 रन के आसान लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी केकेआर को शुभमन गिल (48) और डेब्‍यूटेंट वेंकटेश अय्यर (41*) ने शानदार शुरूआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. गिल अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए और युजवेंद्र चहल की गेंद पर लांग ऑफ में सिराज को कैच थमा बैठे.

शुभमन गिल ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्‍के की मदद से 48 रन बनाए. वहीं बाएं हाथ के बल्‍लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 27 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. आंद्रे रसेल को गेंद खेलने का मौका ही नहीं मिला. आरसीबी की तरफ से एकमात्र सफलता चहल को मिली.

इससे पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरूआत बेहद खराब रही. विराट कोहली (5) को दूसरे ओवर में प्रसिद्ध कृष्‍णा ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. इसके बाद देवदत्‍त पडिक्‍कल (22) को लोकी फर्ग्‍यूसन ने कार्तिक के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी को दूसरा झटका दिया. फिर आंद्रे रसेल ने पारी के 9वें ओवर में केएल भरत (16) और एबी डिविलियर्स को अपना शिकार बनाया. एबीडी खाता नहीं खोल पाए.

रसेल जैसा कारनामा फिर वरुण चक्रवर्ती ने भी दोहराया. उन्‍होंने पारी के 12वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर ग्‍लेन मैक्‍सवेल (10) व वनिंदु हसरंगा (0) को अपना शिकार बनाया. मैक्‍सवेल बोल्‍ड हुए जबकि हसरंगा एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए. फिर चक्रवर्ती ने सचिन बेबी (7) को राणा के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा शिकार किया. फिर वरुण ने काइल जेमिसन (4) को रनआउट किया. फिर लोकी फर्ग्‍यूसन ने शानदार यॉर्कर पर हर्षल पटेल (12) को क्‍लीन बोल्‍ड किया.

आंद्रे रसेल ने फिर मोहम्‍मद सिराज (7) को वरुण के हाथों कैच आउट कराकर आरसीबी की पारी का अंत किया. केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए. लोकी फर्ग्‍यूसन को दो विकेट मिले. प्रसिद्ध कृष्‍णा के खाते में एक विकेट आया.

मुख्य समाचार

चुनाव आयोग से अजित पवार को बड़ा झटका, एनसीपी के नए चुनावी विज्ञापन को किया खारिज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अजित पवार की एनसीपी...

पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

आरबीआई को लश्कर-ए-तैयबा के सीईओ का धमकी भरा फोन, जांच शुरू

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पार एक धमकी भरा...

Topics

More

    पीएम मोदी को नाइजीरिया करेगा इस अवार्ड से करेगा सम्मानित, बेहद खास है ये सम्मान

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर...

    राशिफल 17-11-2024: आज शनिदेव करेंगे इन राशियों का कल्याण

    मेष (Aries)आज आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. सामाजिक और...

    Related Articles