उत्‍तराखंड

पीएम मोदी से मिले संदेश के बाद अब संघ प्रमुख भागवत की हल्द्वानी में तीन दिन की पाठशाला

0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुरुवार को ऋषिकेश में साल 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा नेताओं को मिले संदेश के बाद अब संघ की तीन दिवसीय पाठशाला होने जा रही है.

बता दें कि आज रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत उत्तराखंड आ रहे हैं. लेकिन इस बार संघ प्रमुख का प्रवास हल्द्वानी (कुमायूं) है. यहां वे 11 अक्टूबर तक रहेंगे.

कुछ महीनों में होने जा रहे उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोहन भागवत का यह तीन दिवसीय दौरा सियासी दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. हल्द्वानी में संघ प्रमुख कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. यह आयोजन आम्रपाली संस्थान लामाचौड़ में होना है. भागवत की कार्यशाला में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी चर्चाएं हैं.

इसके अलावा धामी सरकार के कई मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता भी भागवत से मिलने पहुंच सकते हैं. 3 दिन प्रवास के दौरान संघ प्रमुख का कार्यक्रम इस प्रकार है.

भागवत 9 और 10 अक्तूबर को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे. 10 अक्तूबर को शाम 5 बजे परिवार प्रबोधन कार्यक्रम में हल्द्वानी में संघ से जुड़े परिवारों को संबोधित करेंगे.

11 अक्तूबर को प्रदेश में आरएसएस और सभी आनुषंगिक संगठनों के प्रचारकों की बैठक लेंगे. बैठक संघ के 7 आयामों धर्मजागरण, परिवार प्रबोधन, सामाजिक समरसता, सामाजिक सद्भाव, गौ संवर्धन, ग्राम विकास, जल व पर्यावरण संरक्षण की गतिविधियों की समीक्षा और विस्तार पर केंद्रित रहेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version