मुंबई: अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मिले संघ प्रमुख भागवत, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

मुंबई| पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनावी माहौल के बीच मंगलवार सुबह को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानि आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. यह मुलाकात मुंबई स्थित मिथुन चक्रवर्ती के घर पर हुई.

इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने भी नागपुर जाकर मोहन भागवत से मुलाकात की थी और इस दौरान उन्होंने संघ प्रमुख को अपने घर पर आने का न्यौता दिया था. बंगाल चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात के बाद कई तरह की अटकलें भी लग रही हैं. कहा जा रहा है कि बीजेपी मिथुन को अपने पाले में लाकर चुनावी मैदान में भी उतारना चाहती है.

संघ प्रमुख के साथ मुलाकात को लेकर मिथुन चक्रवर्ती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक हमारा एक आध्यात्मिक रिश्ता है जिसकी वजह से यह मुलाकात हुई. मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘मोहन भागवत जी मेरे घर पर आये इसका मतलब यह है कि वह मुझे और मेरे परिवार को बहुत प्यार करते हैं. इस मुलाकात के राजनीतिक मायने ना निकाले जाएं. राजनीति से इसका दूर-दूर तक कोई भी लेना ताल्लुक नहीं है.’

भले ही मिथुन इसे आध्यात्मिक मुलाकात बता रहे हों लेकिन अटकलों का बाजार गर्म हो चुका है. बंगाल से ताल्लुक रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती अक्टूबर 2019 में भी मिथुन ने नागपुर स्थिति संघ मुख्यालय जाकर भागवत से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा सांसद चुने गए थे लेकिन बाद में सदन में लगातार गैरहाजिर रहने के आरोप लगने के बाद उन्होंने खुद ही राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.


मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles