दुबई|…. इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के तीसरे मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हरा दिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने देवदत्त पडिक्कल और एबी डिविलियर्स के अधशतकों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए थे.
पल्लीकल ने डेब्यू मैच में 56 रन की पारी खेली जबकि डिविलियर्स ने 30 गेंदों में 51 रन बनाए.
इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. हैदराबाद की तरफ से सबसे ज्यादा 61 रन जॉनी बेयरस्टो ने बनाए.
सनराइजर्स की तरफ से टी नटराजन, विजय शंकर और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिले जबकि बेंगलुरु की तरफ से चहल ने 3, दुबे और सैनी ने 2-2 और स्टेन ने एक विकेट झटका.
चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.