दुबई…. इंडियन प्रीमियर लीग के एक रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) नें मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हरा दिया.
मुंबई ने सुपर ओवर में बेंगलुरु को 8 रन का टारगेट दिया. जिसे विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने आसानी से हासिल किया.
दुबई में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने फिंच (52), पडिक्कल (54) और डिविलियर्स (55*) के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने ईशान किशन (99) और किरोन पोलार्ड (60*) की पारी के दम पर मैच टाई करा दिया.
मुंबई की तरफ से बोल्ट ने 2 और राहुल चाहर को एक विकेट मिला. बेंगलुरु की तरफ से उडाना ने 2, चहल, जम्पा और सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.