उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए कमर कस ली है. अभी तक कई जनपदों में सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन हादसे होते हैं. अब अगले महीने से पुष्कर धामी सरकार देवभूमि की सड़कों की मरम्मत करने जा रही है.
इसके लिए मुख्यमंत्री धामी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. खासकर पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए हैं कि 15 सितंबर से प्रदेश की प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाया जाए. सीएम ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि गड्ढों की वजह से किसी भी तरह की दुर्घटना नहीं होनी चाहिए, इसके लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाए.
प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाएगा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केंद्र सरकार को सड़कों के लिए काफी प्रस्ताव भेजे गए हैं, अभी और भी भेजे जाने हैं.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तराखंड को सड़कों के निर्माण में प्राथमिकता पर रखा है, इसलिए चारधाम ऑल वेदर रोड हो या फिर भारत माला के प्रोजेक्ट हों जिनके माध्यम से उत्तराखंड में बड़े स्तर पर सड़कों का निर्माण किया जा रहा है.