उत्‍तराखंड

Road Accidents In India: सड़क हादसों में उत्तराखंड 23वें नंबर पर, जानिए कौन है पहले और दूसरे स्थान पर

0

आजकल सड़क हादसों की खबरे आये दिन सुनने को मिल रही है. रोज कही न कही ऐसे मामले दर्ज किये जा रहे हैं. हाल ही में रिपोर्ट हुए आंकड़ो के मुताबिक़ पूरे देश में इस मामले में उत्तराखंड, 23वें स्थान पर है. परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी सड़क हादसों की रिपोर्ट में तमिलनाडु पहले, मध्य प्रदेश दूसरे और यूपी तीसरे स्थान पर है.

वहीं रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि उत्तराखंड में सबसे ज्यादा सड़क हादसे शाम छह बजे से रात नौ बजे के बीच हुए हैं.

मंत्रालय ने वर्ष 2016 से 2020 तक हुए सड़क हादसों की विश्लेषणात्मक रिपोर्ट जारी की है. इसके मुताबिक, उत्तराखंड में 2016 में 1591, 2017 में 1603, 2018 में 1468, 2019 में 1352 और 2020 में 1041 हादसे हुए. देश में उत्तराखंड की रैंक 2016 में 24वीं, 2017 में 16वीं,  2018 में 24वीं, 2019 में 24वीं और 2020 में 23वीं आई है.

इस सूची में सबसे ज्यादा 45,484 हादसों के साथ तमिलनाडु पहले, 45,266 हादसों के साथ मध्य प्रदेश दूसरे और 34,243 हादसों के साथ यूपी तीसरे स्थान पर है। इसी प्रकार, सड़क हादसों में जान गंवाने के मामले में उत्तर प्रदेश पहले, महाराष्ट्र दूसरे और मध्य प्रदेश तीसरे स्थान पर है। इस मामले में उत्तराखंड 22वें और हिमाचल 20वें स्थान पर है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version