ताजा हलचल

यूपी चुनाव 2022: आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी नहीं डालेंगे वोट, बीजेपी ने कसा तंज

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी यूपी के पहले चरण के मतदान में वोट नहीं डालेंगे. जयंत चौधरी ने कहा कि गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है. लिहाजा वह बिजनौर में गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने वहां जाएंगे.

उन्होंने कहा कि उनका वोट मथुरा में है और उनकी पत्नी चारु वोट डालने जाएंगी. हालांकि जयंत चौधरी ने लोगों से भारी-से भारी संख्या में वोट करने की अपील की. जयंत चौधरी के वोट न डालने पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी ने कहा कि जयंत चौधरी का वोट न डालना निराशाजनक है. बीजेपी ने कहा कि वोट न डालकर जयंत चौधरी ने हार स्वीकारी है.

दरअसल, जयंत चौधरी ने कहा कि पहले चरण और दूसरे चरण के मतदान के बीच समय बहुत कम है. मेरी पार्टी गठबंधन को लेकर भी प्रतिबद्धता है. यही वजह है कि मैं वोट नहीं डाल पा रहा हूं, क्योंकि पार्टी प्रत्याशी के लिए भी वोट मांगना जरुरी है. जयंत चौधरी आज अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बिजनौर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है.

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि जयंत चौधरी जो कहते हैं, उस पर अमल नहीं करते. वे जनता से तो वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद वोट डालने से ज्यादा चुनाव प्रचार को महत्वपूर्ण मान रहे हैं. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी को पता लग गया है कि गठबंधन की हार सुनिश्चित है. बीजेपी की प्रचंड लहर के संकेत पहले चरण के मतदान के बाद दिख जाएगा.

Exit mobile version