लालू यादव ने प्रशांत किशोर द्वारा अपनी पार्टी लॉन्च करने की योजना पर कसा तंज-देखिए वीडियो

बुधवार की राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव शाम को दिल्ली के एम्स से डिस्चार्ज हो गए. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दी गई. डॉक्टरों ने उन्हें संयम से रहने की सलाह दी है और लालू यादव फिलहाल अपनी बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास में रहेंगे.

डॉक्टरों की सलाह पर एक सप्ताह बाद वो पटना भी जा सकते हैं. एम्स से छूटने के बाद लालू यादव ने कुछ पल के लिए मीडिया से भी बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के राजद के साथ आने और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की नई पार्टी बनाने के मुद्दे पर अपनी राय रखी.

लालू यादव ने प्रशांत किशोर द्वारा अपनी पार्टी लॉन्च करने की योजना पर तंज कसते हुए कहा कि सारे देश से घूम आए वो. सभी जगह से लोगों ने लौटा दिया तब वो यहां पहुंचे हैं. यहां उनका कोई ठिकाना नहीं रहेगा. बता दें कि प्रशांत किशोर के बारे में कहा जा रहा है कि वे जल्द ही नई पार्टी बनाने वाले हैं.

इस दौरान पीके के साथ अन्य दलों के गठबंधन को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. वहीं, पीके के मामले में लालू यादव से पहले नीतीश कुमार भी अपनी राय व्यक्त कर चुके हैं. उन्होंने प्रशांत किशोर के बारे में किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया था. राजद के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है.

दूसरी ओर लालू यादव ने तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात और नजदीकियों के सवाल पर कहा कि यह तो वही दोनों कह पाएंगे कि क्या हो रहा है. हालांकि राजद अध्यक्ष ने नीतीश और तेजस्वी के साथ आने की संभावना को एक तरह से खारिज करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. तेज प्रताप यादव यादव के इस दावे पर कि नीतीश कुमार जल्दी ही आरजेडी के साथ आने वाले हैं, के दावे पर लालू यादव ने कहा कि वो मेरा बेटा है, लेकिन हम राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. इस पर हम निर्णय करेंगे.



मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles