इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हुए कोरोना पॉजिटिव

इंग्लैंड दौरे पर गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पंत कुछ दिनों पहले ही यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम गए थे. स्टेडियम में पंत हजारों लोगों के बीच बिना मास्क पहने प्रशंसकों के साथ तस्वीर भी खिंचाई थी.

पंत की ये नादानी उन पर भारी पड़ गई और वह कोरोना वायरस के शिकार हो गए. पंत को 18 जुलाई को तक आइसोलेशन में रहना होगा. इसके बाद दोबारा उनका कोरोना टेस्ट होगा. अगर पंत की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वह डरहम में 20 जुलाई से होने वाले अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकेंगे.

बता दें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ब्रिटेन में मौजूद भारतीय दल को हाल में ई-मेल भेजकर वहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रति चेताया था. इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को डरहम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में एकत्रित होना है.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘‘हां, एक खिलाड़ी का परीक्षण पॉजिटिव आया है लेकिन फिलहाल उसमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. वह अभी अपने एक परिचित के घर में पृथकवास पर है और गुरुवार को टीम के साथ डरहम नहीं जाएगा. ’’

शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता. शाह ने अपने पत्र में विशेष तौर पर लिखा था कि खिलाड़ी हाल में यहां संपन्न हुई विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप और यूरो फुटबॉल चैंपियनशिप में जाने से बचें. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार अगस्त से पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ी और स्टाफ को 20 दिनों की छुट्टी दी थी. इस दौरान खिलाड़ियों को इंग्लैंड में कहीं भी जाने की इजाजत थी. पंत के अलावा कुछ और खिलाड़ी भी यूरो कप और विंबलडन का मैच भी देखने गए थे. हाल के दिनों में इंग्लैंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं.

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों समेत सात सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड को आनन-फानन में पाकिस्तान के खिलाफ 18 सदस्यीय नई टीम का ऐलान करना पड़ा था. इसमें 9 खिलाड़ी ऐसे थे, जो पहली बार टीम का हिस्सा थे.

मुख्य समाचार

Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पारित

सोल|…शनिवार को दक्षिण कोरिया की नेशनल असेंबली ने ...

Topics

More

    Dehradun IMA POP: देश को मिले 456 युवा अफसर, 35 मित्र राष्ट्रों के अफसर भी पास आउट हुए

    देहरादून| शनिवार को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में ...

    उत्तराखंड लोअर पीसीएस के लिए नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी जानकारी

    उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं...

    Related Articles