बड़ी खबर: ऋषभ पंत स्‍कैनिंग के लिए गए, रवींद्र जडेजा की चोट ने भी बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता

सिडनी|….टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चल रहे तीसरे टेस्‍ट मैच की दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने मैदान पर उतरे.

दरअसल पहली पारी में बल्‍लेबाजी के दौरान पंत चोटिल हो गए थे और पंत को स्‍कैनिंग के लिए ले जाया गया है. पंत पैट कमिंस की गेंद पर चूक गए थे और गेंद उनकी कोहनी पर लग गई थी. पंत जितनी उम्‍मीद कर रहे थे, गेंद उतनी बाउंस नहीं हुई.

हालांकि चोटिल होने के बाद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी फिर से शुरू की, मगर वह अपनी लय गंवा चुके थे और 67 गेंदों पर 36 रन बनबाकर पवेलियन लौट गए. पंत ने पुजारा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की थी. पहली पारी में टीम इंडिया 244 रन पर ही सिमट गई.

यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्‍योंकि इस सीरीज में काफी भारतीय खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हो गए हैं. पहले मोहम्‍मद शमी, फिर उमेश यादव भी चोट के कारण ही बाहर हुए. पंत की चोट ने तो टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है.

साथ ही अब रवींद्र जडेजा की चोट भी उनके लिए परेशानी बन सकती है. शनिवार को बल्‍लेबाजी के दौरान जडेजा के बाएं अंगूठे पर मिचेल स्‍टार्क की गेंद लग गई.

हालांकि इसके बावजूद उन्‍होंने बल्‍लेबाजी जारी रखी और पहली पारी में 37 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए. दूसरी पारी में जडेजा भी फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे और उनकी जगह मयंक अग्रवाल मैदान पर उतरे.

जडेजा के न होने से दूसरी पारी में टीम इंडिया के परेशानी खड़ी हो सकती है, क्‍योंकि पहली पारी में जडेजा स्‍टार रहे थे. उन्‍होंने चार विकेट लिए थे. साथ ही शानदार फील्डिंग भी की थी, जिसमें स्‍टीव स्मिथ को डायरेक्‍टर थ्रो करके रन आउट करना भी शामिल हैं.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles