ताजा हलचल

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती का बयान, ‘मुझे मर जाना चाहिए- सब बेटी को फांसी पर लटकाने पर तुले’

रिया चक्रवर्ती और इंद्रजीत चक्रवर्ती
Advertisement


सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग्स एंगल के बाद मामला और गर्म गया है. अब भाई शोविक चक्रवर्ती के बाद रिया चक्रवर्ती को भी हिरासत में ले लिया गया है. इतना हनीं 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद, रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका को भी अदालत ने मंगलवार को खारिज कर दी है. अब रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने इसपर अपनी निराशा और गुस्सा जाहिर किया है. अपनी बात को ट्विटर के माध्यम से व्यक्त करते हुए पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने लिखा, ‘कोई भी पिता अपनी बेटी पर अन्याय होते नहीं देख सकता. मुझे मर जाना चाहिए.’

रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने एक और ट्वीट भी साझा किया है. इसमें उन्होंने जस्टिस फॉर रिया की मांग की है. इंद्रजीत चक्रवर्ती ने ट्वीट कर लिखा, ‘बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है….’

इससे पहले भी इंद्रजीत ने मंगलवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत याचिका की अस्वीकृति के बारे में रिया के फैन्स को अपडेट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘रिया चक्रवर्ती की जमानत खारिज. गुरुवार को सत्र न्यायालय में अगली कार्रवाई की संभावना है.’

रिया चक्रवर्ती के रिमांड आवेदन में एनसीबी ने बताया है कि वो एक ड्रग सिंडिकेट की सक्रिय सदस्य हैं. दिवंगत अभिनेता के साथ ड्रग खरीद के लिए फाइमेंन मैनेज करती थीं. इसमें यह भी कहा गया है कि अभिनेत्री का ड्रग्स लेनदेन और पैसों में भागीदारी रही है. साथ ही वो दीपेश सावंत, शोविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा को भी इसके लिए निर्देश देती थीं.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के पिता से पहले वकील सतीश माने शिंदे ने भी अपनी क्लाइंट बेकसूर बताया था. सतीश माने शिंदे ने एक बयान जारी कर सुशांत सिंह राजपूत मामले को विच हंट बताया था. उनका कहना था कि अभिनेत्री रिया निर्दोष है और उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन नहीं किया है. बकॉल सतीश माने शिंदे, ‘रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह एक डायन-हंट है. अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार के परिणाम भुगतने होंगे. वो निर्दोष होने के कारण अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत में नहीं पहुंची है, चाहे वो बिहार पुलिस द्वारा लगाए आरोप हों या सीबीआई, ईडी और एनसीबी में चल रहे सभी मामले….’

Exit mobile version