मुंबई| सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच चल रही हैं. देश की बड़ी जांच एजेंसियां इस केस को सुलझाने में लगी हैं. लेकिन हाल ही में करणी सेना के उस नेता एक चौंकाने वाला दावा किया, जिसके सामने रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का पार्थिव शरीर देखने के बाद सॉरी बाबू कहा था.
करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने नया दावा किया है कि 13 जून की रात को रिया, सुशांत के घर पर गई थीं और दोनों की मुलाकात भी हुई थी. सुरजीत के इन दावों ने फिर से कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं.
करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने हाल ही में एक निजी टीवी से बातचीत में ये दावा किया है. सुरजीत से जब ये सवाल किया गया कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 3.5 महीने बाद वो ये खुलासा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने इस बात को अब तक जांच अधिकारियों को क्यों नहीं बताया? इसपर उन्होंने जवाब दिया कि सीबीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया. उन्होंने कहा कि इस बात को उन्होंने पहले भी कहा था, लेकिन मीडिया ने उनके इस बयान पर ध्यान ही नहीं दिया.
सुरजीत सिंह राठौर वहीं शख्स हैं, जिन्होंने रिया को कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी विजिट करवाने में मदद की थी. उन्होंने बताया था कि सुशांत के चेहरा देखने के बाद रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा था- ‘सॉरी बाबू’.
सुरजीत से पहले भाजपा नेता और एडवोकेट विवेकानंद गुप्ता ने एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया था कि सुशांत की मौत से ठीक एक दिन पहले यानी 13 जून को रिया उनसे (सुशांत) मिली थीं. रिया उस रात 2 से 3 बजे के आसपास सुशांत से मिली थीं.
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत मौत केस में मंगलवार को बड़ी बात सामने आई थी. केस की जांच कर रही सीबीआई को सोमवार को एम्स ने सुशांत के विसरा की जांच रिपोर्ट सौंप दी थी.
एम्स ने रिपोर्ट में यह बात कही है कि सुशांत के विसरा में किसी तरह के जहर का कोई सबूत नहीं मिला है.
हालांकि एम्स की रिपोर्ट में कई ऐसे तथ्य हैं, जो यह भी संकेत कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या साधारण खुदकुशी नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि गले का लिगेचर मार्क सामान्य खुदकुशी की तरह नहीं है.
साभार -न्यूज़ 18