अब बहुत जल्द फिर से शुरू हो जाएंगी अंतरराष्ट्रीय उड़ाने, 14 देशों पर लगा रहेगा बैन-जानें पूरी डिटेल्स

निर्धारित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध मार्च 2020 से लागू है. अब सरकार कोविड की स्थिति को भांपते हुए धीरे धीरे उड़ानों से प्रतिबंध हटाने पर फैसला ले रही है.

इस बीच पर्यटन उद्योग पर सरकार पर उड़ानों से प्रतिबंध हटाने का दबाव बना रही है. पर्यटन उद्योग ने उन देशों के लिए उड़ानें शुरू करने का अनुरोध किया है जहां कोरोना नियंत्रण में है.


हालांकि उन देशों के लिए उड़ानों पर प्रतिबंध जारी रहेगा जहां कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी फैला हुआ है. इससे पहले बुधवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से भी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर एक बड़ा ऐलान किया गया था.

सूत्रों ने कहा कि लगभग 14 ऐसे देश हैं जो उड़ानों के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे वहां कोरोना के मामलों के फिर से बढ़ने की वजह से उन सभी देशों में अभी भी प्रतिबंध लागू रहेगा.

प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में यूरोपीय संघ और कुछ अन्य देश भी शामिल हैं जहां कोरोना के नए संस्करण का पता चला है. सरकार की तरफ से पहले ही कहा जा चुका है कि इस साल के अंत तक कोविड की वजह से उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटा लिया जाएगा.

सरकार ने पहले पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 15 अक्टूबर से चार्टर्ड प्लेन से पर्यटकों को आने की अनुमति दी थी और इसके बाद 15 नवंबर से अंतराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया था. हालांकि यूरोप और कई देशों में कोरोना संक्रमण के दोबारा रफ्तार पकड़ने की वजह से उड़ानें शुरू नहीं हो सकी थीं.

मुख्य समाचार

चमोली हिमस्खलन: सेना के जवान बचाव कार्य में जुटे, 57 मजदूरों में 32 को बचाया

उत्तराखंड| शुक्रवार (28 फरवरी) को चमोली जिले में माणा...

जया प्रदा के बड़े भाई राजा बाबू का निधन, दिग्गज एक्ट्रेस ने खुद दी इसकी जानकारी

मुंबई| दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा की पूर्व सदस्य जया...

माणा कैंप हिमस्खलन: रेस्क्यू अभियान जारी, सीएम धामी ने संभाला मोर्चा

चमोली| माणा कैंप के पास शुक्रवार सुबह करीब आठ...

Topics

More

    Related Articles