यूपी बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट (शनिवार, 31 जुलाई) जारी कर दिए गए हैं. शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए यूपी बोर्ड का रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया गया है.
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको रॉल नंबर की जानकारी होना आवश्यक है.
यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं के रिजल्ट upresults.nic.in, results.upmsp.edu.in पर भी देख सकते हैं. यूपी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के 56 लाख स्टूडेंट्स को अपने नतीजों का इंतजार था.
कैसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट?
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर क्लिक करें
इसके बाद क्लास का चयन करें. अगर आपको 10वीं का रिजल्ट देखना है तो 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें और अगर आपको 12वीं का रिजल्ट देखना है तो इससे संबंधित लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपना रॉल नंबर लिखें और बॉक्स में निर्धारित स्थान पर कोड लिखने के बाद SUBMIT करें
इसके बाद आपका 10वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा
आप डाउनलोड कर इसे अपने पास रख सकते हैं
यहां उल्लेखनीय है कि कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के बीच बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. इसलिए रिजल्ट के लिए अलग मूल्यांकन पद्धति अपनाई गई है. प्रदेश में पहली बार परीक्षा के बगैर बोर्ड रिजल्ट जारी किया गया है.