उत्‍तराखंड

चमोली: हादसे के तीसरे दिन बड़ी सुरंग में फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी, देखें वीडियो

0
फोटो साभार- ANI

दिन- रविवार(7 फरवरी) जगह उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव के आसपास का इलाका. सूरज की धूप खिली थी, सबकुछ सामान्य था. लेकिन तबाही वाले ग्लेशियर ने दस्तक दी और सबकुछ बर्बाद हो गया.

ऋषि गंगा पावर प्लांट पूरी तरह से बह गया और तपोवन एनटीपीसी प्लांट भी तबाह हो चुका है. इस प्लांट के दो सुरंगों में करीब 12 और 35 लोग फंस गए. छोटी सुरंग में फंसे सभी 12 लोगों को बचा लिया गया. लेकिन बड़ी सुरंग में फंसे 35 लोगों को बचाने की कवायद जारी है.

उत्तराखंड के डीजीपी का अशोक कुमार का कहना है कि सुरंग में से मलबे को हटाने का काम दोपहर तक पूरा कर लिया जाएगा. यहां पर हम बड़ी सुरंग में फंसे लोगों के बचाने वाले वीडियो को साझा कर रहे हैं. इस वीडियो से आप समझ सकते हैं कि आईटीबीपी के जवान किस मुश्किल हालात में फंसे लोगों की सही सलामत निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली के जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल का दौरा किया, जहां घायल लोग भर्ती हैं।12 लोग जिन्हें सुरंग (7 फरवरी को) से बचाया गया था, वे यहां भर्ती हैं. उन्होंने शरीर में दर्द की शिकायत की है क्योंकि वे पानी और मलबे के डर से 3-4 घंटे के लिए लोहे की पट्टी पर लटके हुए थे. डॉक्टरों ने कहा कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे:

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version