ताजा हलचल

अच्छी खबर: कोरोना वायरस के आर-वैल्‍यू में आई गिरावट, जानिए क्या है इसका मतलब

0
कोरोना टेस्ट

देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैज्ञानिकों का कहना है कि कोरोना वायरस के आर-वैल्‍यू (Reproductive number) में गिरावट आई है और पूरे देश में यह औसतन 1 अंक से नीचे बना हुआ है.

हालांकि मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु जैसे प्रमुख महानगर भी हैं, जहां आर-वैल्यू एक अंक से अधिक है. वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और पुणे में यह 1 अंक से कम बना हुआ है.

र‍िप्रोडक्टिव नंबर या आर-वैल्‍यू (R-value) कोरोना वायरसर संक्रमण के फैलने की रफ्तार को बताता है, जिसमें पता चलता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है.

अप्रैल-मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ‘आर-वैल्‍यू’ 1.37 था, जब देश ने इस महामारी के कारण व्‍यापक तबाही देखी. वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस महीने (सितंबर) के मध्‍य में कमी आई है. हालांकि केरल, महराष्‍ट्र के कई इलाकों में यह अधिक 1 अंक से दर्ज की गई है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, सितंबर के मध्‍य में कोविड-19 का ‘आर-वैल्यू’ घटकर 0.92 रह गया है, जो अगस्त के अंत में 1.17 था. ‘आर-वैल्यू’ वह मानक है, जिससे पता चलता है कि कोरोना वायरस का संक्रमण कितनी तेजी से फैल रहा है. अप्रैल-मई 2021 में कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान ‘आर-वैल्‍यू’ 1.37 था, जब देश ने इस महामारी के कारण व्‍यापक तबाही देखी.

पूरे देश में ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र और केरल में भी औसत आर-वैल्यू 1 से कम है, जिसे दोनों राज्‍यों में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि दोनों राज्‍यों के कई इलाकों में आर-वैल्‍यू 1 से अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, मुंबई में आर-वैल्यू जहां 1.09 है, वहीं चेन्नई में यह 1.11, कोलकाता में 1.04 और बेंगलुरु में 1.06 है.

क्‍या है कोविड का R-value?
शोधकर्ताओं के मुताबिक, अगस्त के आखिर में आर-वैल्यू 1.17 था, जो 4-7 सितंबर के बीच घटकर 1.11 हुआ. उसके बादसे यह 1 अंक से नीचे बना हुआ है. र‍िप्रोडक्टिव नंबर या आर-वैल्‍यू यह दर्शाता है कि एक संक्रमित व्यक्ति औसतन कितने लोगों को संक्रमित करता है. दूसरे शब्दों में, यह बताता है कि वायरस कितनी तेजी से फैल रहा है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version