देश में धार्मिक असहिष्णुता सिर्फ टीवी में बढ़ी, सद्गुरु जग्गी वासुदेव बोले-10 सालों में देश में कहीं भी कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा है कि देश में धार्मिक असहिष्णुता सिर्फ टीवी में बढ़ी है. बीते 10 सालों में देश में कहीं भी कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई से चर्चा में आध्यात्मिक गुरु जग्गी ने कहा कि टेलीविजन स्टुडियो में होने वाली बहस में बहुत गर्मी नजर आती है.

यह बढ़-चढ़कर प्रचारित होती है, इसके कारण ऐसा लगता है कि देश में धार्मिक असहिष्णुता बढ़ रही है. हकीकत यह है कि देश में पिछले 10 सालों में कोई बड़ी सांप्रदायिक हिंसा की घटना नहीं हुई. आध्यात्मिक नेता ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए कहा कि देश में कई बड़े दंगे हुए हैं, इसके विपरीत पिछले 10 वर्षों में देश में कोई बड़ा दंगा नहीं हुआ.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव अकेले 30 हजार किलोमीटर और 27 देशों की मोटर साइकिल यात्रा पूरी कर हाल ही में स्वदेश लौटे हैं. उन्होंने ‘मिट्टी बचाओ’ अभियान के तहत यह यात्रा की. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हम चीजों को थोड़ा बढ़ाकर पेश करने के आदी हो गए हैं.

कुछ मुद्दे हैं जिन पर बहस होती है. टेलीविजन चैनलों पर बहुत गर्मी दिखाई देती है. यह सड़क पर कहीं भी नहीं देखती. आप दिल्ली को देखें या देश के किसी भी गांव को, ऐसी कोई असहिष्णुता या हिंसा जैसा कुछ नहीं है.

सद्गुरु की यह टिप्पणी दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई कुछ हिंसक घटनाओं के बाद सामने आई है. हाल ही में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी कहा था कि भारत में धर्म स्थलों पर हमले बढ़ रहे हैं. उन्होंने हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की पुरजोर वकालत की.





मुख्य समाचार

राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

Topics

More

    राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर बवाल, एफआईआर दर्ज

    कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी...

    Related Articles