राह से भटके बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ेगा सम्प्रेक्षण गृह: रेखा आर्या

रुद्रपुर| बुधवार को चार हजार वर्ग मीटर में निर्मित 50 बच्चों की क्षमता का राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का लोकापर्ण आज महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या द्वारा किया गया। इस अवसर पर रेखा आर्या ने कहा यह राजकीय सम्प्रेक्षण गृह विधि विरूद्ध बच्चें जो अपने रास्ते से भटक गये थे, उन बच्चों की देख-रेख तथा उन बच्चों को मुख्य धारा से जोडने के लिए बहुत उपयोगी होगा।

उन्होने कहा इस सम्प्रेक्षण गृह में बच्चों की समय-समय पर काउन्सलिंग की जायेगी, उन्हें लाईब्ररी की सुविधा मिलेगी साथ ही विभिन्न कार्यो हेतु खुला वातावरण मिलेगा। उन्होने कहा 0 से लेकर 18 साल के ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक नही है, प्रदेश सरकार उनका अभिभावक बन कर उनकी परवरिश कर रही है।

उन्होने कहा ऐसे बच्चों चिंता करते हुए प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 05 प्रतिशत का क्षैतीज आरक्षण दिया जा रहा है। उन्होने कहा देश में उत्तराखण्ड ऐसा पहला राज्य है जहां कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों की प्रदेश सरकार संरक्षक बनकर 03 हजार प्रतिमाह की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत दे रही है।

उन्होने कहा इस योजना के अन्तर्गत लगभग 03 हजार बच्चे चिन्हित किये गये है। उन्होने कहा प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे बच्चे जिनके अभिभावक अर्थिक रूप से कमजोर है, ऐसे 0 से लेकर 18 वर्ष के निम्न श्रेणी के बच्चों को भिक्षावृत्ति तथा बाल मजदूरी से रोकने के लिए 02 हजार रू मासिक आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल ने रेखा आर्या का आभार व्यक्त करते हुए कहा यह राजकीय सम्प्रेक्षण गृह उन बच्चों का समाज की मुख्य धारा से जोडने का प्रयास करेगा जो बच्चें किसी कारणवश अपना रास्ता भटक गये थे। उन्होने कहा प्रदेश सरकार जिस योजना का शिलान्यास करती है उसका समय से लोकापर्ण भी करती है।

जिला प्रोवेशन अधिकारी वर्षा ने बताया इस राजकीय सम्प्रेक्षण गृह की लागत 496.63 लाख है। इसमें 03 बडे बैरक, 01 डाइनिंग हॉल, रसोई घर, कोर्ट रूम, रिटाइरिंग रूम, पेशगार रूम, सिंक रूम, बाल कल्याण समिति रूम, 06 बाथरूम, 05 टायलेट, रिकार्ड रूम, प्रवेश लाबी, गार्ड रूम, आवासीय भवन सहित पर्याप्त मात्रा में आवासीय ढॉचा उपलब्ध है।

इस अवसर पर उप निदेशक मत्स्य संजय कुमार छिम्वाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, तहसीलदार नीतेश डागर, रजनीश पंत, संजय ठुकराल, विनीत सिंह सोलंकी, गौरव कुशवाहा, आशोक यादव, बन्टी कोली, देवेन्द्र सिंह गुड्डू, विकास तनेजा, महिला कल्याण अधिकारी डॅ0 श्वेता दीक्षित, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी रूद्रपुर ग्रामीण मोहनी बिष्ट,सुपरवाइजर प्रभा गोस्वामी, कुसुमलता, शोभा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मुख्य समाचार

रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

विज्ञापन

Topics

More

    रोहित शर्मा ने ओडीआई क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपनी राय दी: ‘यह एक अलग चुनौती है’

    भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा ने एक साक्षात्कार में...

    सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 20 से ज्यादा याचिकाएं दायर

    वक्फ (संशोधन) एक्ट-2025 को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल...

    महाराष्ट्र सरकार का बड़ा कदम: 9,000 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, 5,000 उद्यमियों को मिलेगा मार्गदर्शन

    महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITIs)...

    Related Articles