ताजा हलचल

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए 11 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, एक दिन में 10 हजार यात्री जा सकेंगे

0

इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. 2 दिन बाद अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में हर साल होने वाली अमरनाथ यात्रा इस बार 30 जून से शुरू होगी. इसके लिए 11 अप्रैल से श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. 43 दिनों तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 11 अगस्त को होगा. बोर्ड के वेबसाइट http://jksasb.nic.in/register.aspx पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.

यात्रा में एक दिन में सिर्फ 10 हजार तीर्थयात्रियों को ही पैदल यात्रा की अनुमति होगी. वहीं हेलीकॉप्टर से यात्रा करने वाले भक्तों की संख्या अलग से निर्धारित की जाएगी. श्राइन बोर्ड के मुताबिक गांदरबल जिले में बालटाल से और अनंतनाग जिले के पहलगाम दोनों ही ट्रेक से एक साथ यात्रा शुरू की जाएगी. बाबा अमरनाथ की यात्रा के लिए छह हफ्ते से ज्यादा गर्भवती महिलाएं और 75 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग को जाने की अनुमति नहीं होगी.

साथ ही 13 साल से कम उम्र के बच्चे भी अमरनाथ की यात्रा नहीं कर सकेंगे. बता दें कि अमरनाथ हिंदुओं का एक तीर्थ स्थल है. यह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से 135 किलोमीटर दूर है. मान्यता है कि भगवान शिव ने मां पार्वती को इसी गुफा में अमरत्व का रहस्य बताया था. गुफा में बर्फ का शिवलिंग स्वयं ही प्रकट होता है, इसलिए इनको बाबा बर्फानी भी कहते हैं. बता दें कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से यह यात्रा रद कर दी गई थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version