उत्तराखंड में अलग अलग विभागों में 1500 से ज्यादा पदों पर होंगी भर्ती, जानें पूरी डिटेल

उत्तराखंड में अलग अलग विभागों में 1500 से ज्यादा पदों पर भर्ती होंगी. ये भर्ती समूह ग के पदों पर होंगी. इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.

इस सप्ताह भर्तियों का विज्ञापन प्रकाशित होगा. अब आपको इस बारे में पूरी डिटेल दे देते हैं. पहले ये जान लीजिए कि किन किन पदों पर भर्तियां होनी हैं.

इन पदों पर होगी भर्तियां
फॉरेस्ट गार्ड के 890 पदों पर भर्ती होगी.
कर्मशाला अनुदेशक के 120 पदों पर भर्ती होगी.
कृषि उद्यान पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारी के 300 पदों पर होगी भर्ती.ड्राईवर के 150 पदों पर भर्ती होगी.
इसके अलावा 500 से अधिक पदों के लिए अलग से भर्ती होगी.

विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में आंसर की जारी करने के बाद आयोग उम्मीदवारों को प्रश्नों को चैलेंज करने का मौका देता है. चूंकि, इसका कोई शुल्क नहीं है, इसलिए यह चैलेंज बड़ी संख्या में आ रहे हैं. उम्मीदवार जरा सा संदेह होने पर भी सीधे आयोग को अपनी चुनौती भेज रहे हैं.

जबकि देश में तमाम ऐसी परीक्षाएं होती हैं, जिनमें सवाल को चैलेंज करने पर शुल्क देना होता है. चैलेंज सही होने पर यह शुल्क लौटा दिया जाता है.

इसी तर्ज पर अब भर्ती परीक्षाओं की आंसर की चैलेंज करने पर आयोग भी शुल्क लगाने पर विचार कर रहा है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग सचिव संतोष बडोनी के मुताबिक, इन पदों की संख्या करीब 500 है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    अश्विनी चौबे के उपप्रधानमंत्री वाले बयान पर जेडीयू की ओर से आया ये रिएक्शन…

    पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी...

    Related Articles