हेडिंग्ले|…. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को हेडिंग्ले में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जारी है. टीम इंडिया को पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट करने के बाद मेजबान टीम की पारी जारी है.
इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 128 ओवर में 8 विकेट खोकर 418 रन बना लिए हैं. क्रेग ओवर्टन 19* और ओली रोबिंसन 0* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। इंग्लैंड की बढ़त 340 रन की हो गई है.कप्तान जो रूट ने शानदार शतक ठोका और 121 रन की पारी खेली.
मोहम्मद शमी ने 50वें ओवर में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. इंग्लैंड को ओपनर्स हसीब हमीद और रोरी बर्न्स (61) ने 135 रन की साझेदारी करके विशाल बढ़त के लिए मंच तैयार कर दिया था. फिर शमी ने बर्न्स को क्लीन बोल्ड करके मेहमान टीम को पहली सफलता दिलाई. बर्न्स ने 153 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाए.
बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. टीम इंडिया के कप्तान का यह फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ. मेहमान टीम की पारी ताश के पत्तों की तरह ढही. पूरी टीम 40.4 ओवर में केवल 78 रन पर सिमट गई.
टीम इंडिया के केवल दो ही बल्लेबाज दोहरी संख्या में रन बना सके. रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18). इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रैग ओवर्टन ने तीन-तीन विकेट लिए. ओली रोबिंसन और सैम करन को दो-दो सफलता मिली.
याद दिला दें कि टीम इंडिया ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हो गया था. पता हो कि इस समय टीम इंडिया 12 अंकों के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है. इंग्लैंड की टीम चौथे नंबर पर काबिज है.
दोनों टीमें इस प्रकार है:
टीम इडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयर्स्टो, जोस बटलर, मोईन अली, सैम करन, क्रैग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.